जबरदस्त वायरल हो रहा राजस्थान की इस ‘लेडी डॉन’ का कार्ड, फेरे लेने जेल से आएगा कुख्यात गैंगस्टर दूल्हा

जबरदस्त वायरल हो रहा राजस्थान की इस ‘लेडी डॉन’ का कार्ड, फेरे लेने जेल से आएगा कुख्यात गैंगस्टर दूल्हा।राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है।शादी के लिए कोर्ट की ओर से 6 घंटे की पैरोल दी गई है तब दोनों दोनों दिल्ली के कोर्ट में जाकर शादी करेंगे। काला जठेड़ी को कोर्ट ने दिल्ली में शादी और हरियाणा में गृह प्रवेश के लिए मंजूरी है। इस शादी पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान पुलिस की नजर रहेगी।दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिस पर यूज़र्स तरह-तरह कमेंट करते नजर आ रहे हैं।लेडी डॉन अनुराधा चौधरी का नाम राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से भी जुड़ा हुआ है। वह इस गैंग की सदस्य भी रह चुकी है।बताया जाता है कि कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी खर्चे पूरे करने के लिए जुर्म की दुनिया में आया था और काला जठेड़ी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा हुआ था।