
रिपोर्टर दीपक शर्मा बामनवास
दौसा।
लालसोट – उपखण्ड की पश्चिम दिशा मे 10किलोमीटर की दूरी पर छोटे से गाँव अजबपुरा मे 25 वर्ष से विराजित चमत्कारिक कृपासागर महादेव का मंदिर दाधीच फार्म हाउस स्थित दुर्गारामेश्वर वाटिका मे स्थापित है l ग्रामीण राजेश दाधीच अजबपुरा ने बताया की शुरुआत मे भगवान कृपासागर महादेव कि प्रतिष्ठा एक छोटे से चबूतरे पर हुई थी इसके बाद भगवान के आशीर्वाद व कृपा से जो भी भक्त अपनी मन्नत लेकर आता उसे भगवान शिव अपनी कृपा से पूर्ण करते l समयानुसार भगवान के प्रति भक्तों का विश्वास बढ़ता गया और धीरे धीरे गाँव सहित आसपास के भक्तगण अपनी मन्नते लेकर आने लगे व करवा बढ़ता गया l भक्तों कि भावनानुरूप दो वर्ष पहले भोलेनाथ कृपासागर का मंदिर का नूतन निर्माण हुआ जो आज आस पास मे जनजन का आस्था के केंद्र बनता जारहा है l शिव मंदिर मे दक्षिण मुखी हनुमानजी अपने चमत्कारो से भक्तों के मनन मे निवास करते है l मंदिर परिसर मे ही एक संत बाबा का धुणा ( स्थान) बना हुआ है जहाँ दूर दूर के दर्शनार्थी अपनी मन्नते लेकर आते है l श्रावण मास मे शिव पूजा के लिए लोगों का ताता लगा रहता है l यहां प्रकृति कि अनुपम छटा व शुद्ध पर्यावरण भांति भांति के पेड़ पौधों से मन को सकून व शांति मिलती है l महिलाये श्रावण मास के (वन )सोमवार को यही पर परिवार व बच्चों सहित भवान कृपसागर महादेव कि पूजा कर ब्रत उपवास खोलती है l भक्तगणो को यहां पूजा संबंधी सम्पूर्ण पूजा सामग्री यथा – बिलवपत्र, भगवान के अर्पित होनेवाले विविध प्रकार के पुष्प शुद्ध पानी, पात्र व भगवान के श्रृंगार कि सम्पूर्ण पूजा सामग्री मंदिर परिसर मे ही उपलब्ध रहती है l जो भी भक्त एक बार कृपासागर के चरणों मे आगया तो हर बार आता है l भोलेनाथ उन सबकी मनसा पूर्ण करते है l अमावस्या की चतुर्दशी व प्रत्येक सोमवार को बाबा के दर पर दर्शनार्थीयों का जमावड़ा बना रहता है l