
दो बार डांटकर भगाया, फिर रेल पटरियाें पर बैठा, मौत हुई।।
पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के पीछे स्थित रेलवे पटरियों पर गुरुवार रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक जोधपुर के महामंदिर क्षेत्र का निवासी था। पाली के नया हाउसिंग बोर्ड में वह किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने बताया कि जोधपुर के महामंदिर हाल नया हाउसिंग बोर्ड निवासी प्रदीप पुत्र श्यामलाल गहलोत की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। गुरुवार रात प्रदीप को रेलवे फाटक के कर्मचारी ने हाउसिंग बोर्ड चौकी के पीछे रेलवे पटरियों पर बैठे देखा था। कर्मचारी ने प्रदीप को वहां से डांटकर भगा दिया। कुछ देर बाद वो फिर से पटरियों पर आकर बैठ गया। इस दौरान ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।उसके शव के कई टूकड़े हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे व औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को जोधपुर शहर के महामंदिर ले गए। वहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।