
मोहरसिंह….नोहर..जिला..हनुमानगढ़
राजस्थान
गोरखाना डेरे में बाबा मेघनाथ मंदिर में विशाल वार्षिक उत्सव का आयोजन किया किया गया।
जानकारी देते महंत योगी गोपालनाथ ने बताया कि यह भूमि गुरु गोरखनाथ की तप स्थली हैं।
गोपालनाथ ने बताया कि गुरु गोरखनाथ के शिष्य बाबा मेघनाथ ने यहां नौ सौ साल पहले जीवित समाधि ली थी।
महंत ने बताया कि शीतला सप्तमी के दिन बाबा मेघनाथ ने जीवित समाधि ली थी,इसी उपलक्ष में हर साल समाधि की पूर्व संध्या पर इस वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है व बाबा मेघनाथ को मानने वाले लोग यहां आते हैं।
इसी कड़ी में महंत योगी गोपालनाथ ने बताया कि सामाजिक सेवा में निरंतरता के चलते उन्हें हाल ही में दिल्ली में नेपाल के उपराष्टपति द्वारा सम्मानित किया गया हैं।