A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला भोपाल में सम्पन्न

“मध्य प्रदेश सरकार व मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से मां नर्मदा पथ व परिक्रमावासी सर्वेक्षण पर संरक्षण व समन्वित नीति के लिए वृहद कार्यशाला”


रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

Related Articles


मनावर। (जिला धार) मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत नर्मदा एवं सहायक नदियों के संरक्षण के लिए नदी महोत्सव आयोजन हेतु समन्वित नीति निर्माण के तहत नर्मदा तटीय 16 जिलों की 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मध्य प्रदेश जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान वाल्मी भोपाल में दिनांक 6 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित की गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद भोपाल के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर व मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड के द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई।


प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोहन नागर ने बताया कि मां नर्मदा को यदि हम आज नहीं बचा पाए तो आने वाली पीढीयो को क्या जवाब देंगे?

श्री मोहन नागर बैतूल के वरिष्ठ समाजसेवी है, उन्होंने संपूर्ण प्रदेश में सबसे ज्यादा बैतूल जिले में वृक्षारोपण कर एक इतिहास बनाया है। नागर जी ने बताया कि नर्मदा को मां कहा जाता है और मां सबको पालने वाली होती है और उसी मां को हम गंदा कैसे कर सकते हैं यह बात हमें जन समुदाय को समझाना होगी। सभी को साथ लेकर मां नर्मदा को हम अविरल बनाएंगे।


मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड ने बताया कि मां नर्मदा को अविरल व स्वच्छ बनाने के लिए जन अभियान परिषद एक अहम भूमिका के रूप में कार्य करेगा। हम जन सहयोग और जन समुदाय को साथ में लेकर इस कार्य में सफल होंगे मां नर्मदा किनारे हम वृक्षारोपण कर व सहायक नदियों पर भी वृक्षारोपण कर नदियों को पुनर्जीवित करने का काम कर सकते हैं आज के समय में मां नर्मदा का पानी कहीं-कहीं पीने लायक नहीं रहा है। नदिया सूखती जा रही है। मां नर्मदा को स्वच्छ व अविरल कैसे बनाया जाए इस पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव संजय शुक्ला उपस्थित हुए, उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन दिया तथा कहा कि सरकार तो अपना काम करेगी लेकिन हमें जन समुदाय को इस कार्य में जोड़ना होगा तभी हम मां नर्मदा को स्वच्छ बना सकते हैं। मां नर्मदा में हो रहे प्रदूषण पर चिंता जाहिर की गई। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के साथ मिलकर इस कार्य को सफल बनाएंगे हम जन जागरूकता के माध्यम से व जनता को धार्मिक भाव से जोड़ते हुए, वृहद वृक्षारोपण के माध्यम से मां नर्मदा को अविरल बनाएंगे।अंत में कार्यक्रम में आए प्रशिक्षणार्थी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक जिला समन्वयक ब्लॉक समन्वयक नवांकुर संस्थाओ को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र विपरीत किये।

कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ विशेषज्ञों नर्मदा सेवी श्रीमती सीमा चौधरी मुंबई दरियावसिह सूर्यवंशी, सैयद साकिर अली जाफरी, डॉ वीरेंद्र कुमार व्यास, डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ. प्रियंका दुबे इत्यादि का सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!