
जिले में ट्रक मालिक की दबंगई का एक वीडियो (Video) सामने आया है. इस वीडियो में ट्रक वाहन स्वामी अपने ट्रक के चालक को बेरहमी तरह से मारपीट करता वीडियो में दिख रहा है. ये वीडियो सिंगरौली जिले के गजराबहरा का बताया जा रहा है. जहाँ ट्रक मालिक छोटू गुप्ता ने अपने घर मे ट्रक चालक को बुलाया इसके बाद बेरहमी से लाठी डंडे व लोहे से रॉड से पिटाई करने लगा, चालक की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह गाड़ी छोड़कर जाने की बात कर रहा था, इसी बात को लेकर ट्रक मालिक छोटू गुप्ता भड़क गया इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दिया, मारपीट का वीडियो वहां मौजूद एक सख्स ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, फिलहाल चालक ने अभी थाने में इसकी कोई शिकायत दर्ज नही कराई है।
खबर सूत्र से।।