A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के 24 जदयू पंचायत अध्यक्षों की बैठक

सभी पंचायत अध्यक्षों को चार दिनों के अन्दर बुथ कमीटी का निर्माण कर प्रखंड अध्यक्ष को सौंपना है।

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत सोन्था पंचायत के परवान सोन्था में जदयू जिला महासचिव बाबर आलम के आवास पर कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के 24 जदयू पंचायत अध्यक्षों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया दानिश एकबाल की अध्यक्षता में हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम शामिल हुए।सभी पंचायत अध्यक्षों को चार दिनों के अन्दर बुथ कमीटी का निर्माण कर प्रखंड अध्यक्ष को सौंपना है। पार्टी का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कोचाधामन प्रखंड को चार सेक्टर में बांटा गया है।कैरी बीरपुर, बिशनपुर, मजकुरी, हल्दीखोरा,सुन्दरबारी, बलिया पंचायत का मुनाजिर आलम एवं नफीस राही को प्रभारी बनाया गया है। सोन्था,कोचाधामन,पुरनदाह,कठामठा,मौधो एवं भगाल का पंचायतों का बाबर आलम एवं इन्टू को प्रभारी बनाया गया है।कुट्टी, कमलपुर, हिम्मतनगर, नजरपुर,गरगांव एवं बुआलदाह पंचायतों का प्रभारी दानिश एकबाल, सज्जाद आलम एवं नाहिद अंजर को मनोनीत किया गया है।पाटकोई कला,डेरामारी,तेघरिया,मजगमा एवं बड़ी जान पंचायतों का प्रभारी नजीब मोहम्मद एवं इंजिनियर सुभाष सिंह को मनोनीत किया गया है। कार्यक्रम में बाबर आलम,सहरोज आलम,नूर बाबू, जहीर आलम,जुलफेकारूल हसन, रोहैल अहमद, नफीस राही,आलम, जुल्फिकार,कमर आलम, कय्यूम, दानिश अनवर, नाजिम अनवर,डा मंजर आलम सहित दर्जनों जदयू पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में दो दर्जन युवाओं ने एआईएमआईएम एवं कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जदयू पार्टी की सदस्यता ली।सभी को जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। मो० मुकर्रम हयात, नाहिद आलम, मुवस्सीर आलम,अकबर आलम, शाहनवाज आलम, अबू बकर, मनौव्वर आलम, राजेश कुमार, मुजफ्फर आलम, मुन्तसर आलम, रागिब आलम , सनौव्वर आलम, तारिक अनवर, फरीद खान, शमसेर आलम, नफीसा आलम, आफताब आलम, नजरूल आलम, दिलशाद आलम, तौकीर आलम, मुनाजिर आलम, सबाब आलम, नाजिम आलम, हैदर जिहाद आदि मौजूद रहे| क्रांतिदूत न्यूज़

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!