
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। (जिला धार) सार्वजनिक जबरेश्वर महादेव मंदिर गंधवानी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा गुजरात, शिव भक्त मंडल, मालविया बस, महिला मंडल तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
नेत्र प्रशिक्षण के पश्चात निःशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई। कुल 230 लोगो की जांच कर परामर्श दिया गया। 13 मरीजों को आंखों के एवं 6 मरीजों को कान के इलाज के लिए सोमवार को धीरज हॉस्पिटल पिपरिया बड़ौदा तक आने-जाने हेतु निःशुल्क वाहन रहेगा।
इस अवसर पर गंधवानी थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे, धीरज हॉस्पिटल के डाक्टरों ने फीता काट के शुभारंभ किया। सभी का तिलक लगाकर एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया।
धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा के डॉ सुधीर चौहान, डॉ मयंक गोहिल, डॉ करण मनिहार, डॉ फेज अहमद मंसूरी, डॉ विश्व सेठ, सचिन पाटीदार आदि का शिव भक्त मंडल ने स्वागत किया।
सार्वजनिक जबेश्वर महादेव मंदिर शिव भक्त मंडल के मांगीलाल शर्मा, रमेश चंद्र व्यास, हरिओम मालविया, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंगार, महिला मंडल पीयू गुप्ता, चंदा पाटीदार, पूजा मालविया, राशि बबेले आदि का विशेष सहयोग रहा