
छपरा :-
जिले में बुधवार को नवनियुक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण ने मॉं अम्बिका भवानी आमी मंदिर में पूजा-अर्चना कर विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, वैशाली जिला सचिव आभास सौरभ, डॉ. ज़फर हुसैन, संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार, संयुक्त सचिव प्रियंका कुमारी, अमोद कुमार सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार, पूर्व अध्यक्ष भरत प्रसाद समेत कई पदाधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्र, बुके और फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
नए डीईओ निशांत किरण ने कहा कि शिक्षकों की लंबित समस्याओं का त्वरित निष्पादन उनकी प्राथमिकता होगी। वहीं, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी जिले के शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की उम्मीद जताई। डीईओ ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर विभागीय कार्यों को पारदर्शिता व समयबद्धता से निपटाने का भरोसा दिलाया।