
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने से पहले आ रहे फोन पास कराने के लिए मांगते हैं पैसे
संवाददाता: विकास भार्गव /अखंड भारत न्यूज़
मार्केट में नया स्कैम आ गया है सावधान रहें बोर्ड परीक्षा के 10वी और 12वी का रिज़ल्ट आने वाला कुछ फ्रॉड लोग परीक्षार्थी और उनके परिजनो को फोन करके पास करवाने का लालच देते हैं और बदले में पैसे की डिमांड कर रहे हैं कहते हैं हम बोर्ड ऑफिस से बोल रहे हैं आपका बच्चा दो विषय में फेल हो रहे हैं तुम ऑनलाइन पैसे भेज दो हम उन्हे पास करवा देंगे । इस तरह के चालबाजी का पता तब चला जब चरवा थाना क्षेत्र के रैया देह माफी गांव के रहने वाले विनोद कुमार के लड़के अरविंद कुमार जो की इस बार 10वी का पेपर दिया है जिसके पिता के नंबर पर एक फ्रॉड साइबर ठग का फोन आया और उसने उसे पास करने की लालच दिया और बदले में पैसे की मांग की माना करने पर ऊंची आवाज में बोलने लगा। रिजल्ट घोषित होने वाले हैं जनहित में जारी हैं की इस तरह के साइबर ठगों से बच कर रहे।