
हाथों में मंेहन्दी लगा कर दिया मतदान करने का सन्देष
स्वीप द्वारा महिला मतदाताओं के लिए किया विषेष जागरूकता अभियान
छात्र संसद के माध्यम से समझाई गई मतदान की प्रक्रिया
संवाददाता : कोजराज परिहार /जैसलमेर
जैसलमेर 05 अप्रेल । जिला निर्वाचन अघिकारी, जैसलमेर स्वीप प्रताप सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिलापरिषद, जैसलमेर भागीरथ विष्नाई के पर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत जैसलमेर जिले मे प्रतिदिन जिला, ब्लॉक एवं ग्राम/मतदान केन्द्र स्तर पर मतदान जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करने की कड़ी में शुक्रवार को राजीविका के सहयोग से महिला मतदाताओं के लिए मतदान जागरूकता एवं जिले के सभी स्कुल कॉलेजो में गठित मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) के द्वारा छात्र संसद के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को समझाने के प्रयास किये गये।
स्वीप समन्वयक एवं जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी प्रभुराम, राठौड ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान में बढोत्तरी के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देषों की पालना में प्रतिदिन आयोजित होने वाली स्वीप गतिविधियों के दौरान आज पष्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले में राजीविका की अधिकारी षिमी प्रियदर्षनी के सहयोग से जिले भर के स्वयं सहायता समुह की महिलाओं व गांव की महिलाओं ने हाथो में मतदान जागरूकता सम्बधित नारो, यथा मेरा वोट मेरा अधिकार, छोडो सारे काम, पहले करो मतदान से सम्बधित मेहन्दी लगाकर गांव की महिलाओ को मतदान के प्रति प्रेरित किया। इसके साथ महिलाओं ने घर-घर जा कर गांव की सभी महिलाओं को 26 अप्रेल 2024 को मतदान दिवस पर मतदान करने करने का निमन्त्रण दे कर शत प्रतिषत मतदान करने का आहवान किया गया। आज कार्यक्रम में उपस्थित होने वाली महिलाओं ईसीआई के डिजिटल वोटर हेल्प लाईन (टभ्।) ऐप्प डाउनलोड करवाकर नाम खोजने अभियान के तहत मतदाताओं को नाम एवं मतदान केन्द्र की प्रक्रिया प्रायोगिक जानकारी दी गई।
शुक्रवार आयोजित अन्य स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी स्वीप की कार्ययोजना के अनुसार जिले में आम मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया से रूबरू करवाने के उदेष्य से जिले के सभी स्कूल एवं कॉलेज में गठित मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) के द्वारा छात्र संसद का आयोजन किया गया। इस कडी में जिला स्तर पर एसबीके राजकीय महाविद्यालय में छात्र संसद का आयोजन में जिला स्तर के विभिन्न मतदान केन्द्रो के मतदाताओ को कार्यक्रम में आमन्त्रित किया गया। छात्र संसद के आयोजन के दौरान प्रभुराम, राठौड, स्वीप समन्वयक एवं जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी के द्वारा आम मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा किस प्रकार मतदान की प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है, किस आयु में मतदान के लिए किस प्रक्रिया से मतदाता सूची मे नाम जुडवाया जाता है एवं प्रत्येक नागरिक को मतदान करना क्यो आवष्यक है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान स्वीप टीम के गोविन्द गर्ग ने निर्वाचन विभाग द्वारा जारी चारो एप्प की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। स्वीप टीम की प्रो0 रोषनी भूतडा के द्वारा स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए किये गयें कार्यो पर बनी डोक्युमेन्ट्री फिल्म एवं निर्वाचन विभाग द्वारा जारी चेंनल के वीडियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्षित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कन्हैया शर्मा ने मतदाता जागरूकता गीत के द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। छात्र संसद के आयोजन के अवसर पर एसबीके महाविद्यालय के प्राचार्य एस एस मीणा, सहायक आचार्य ममता शर्मा, प्रो0 विजेन्द्र शर्मा, प्रो0 हनुमान, ई-क्लॉस ऑपरेटर रमेष राठौड, स्वीप टीम के मांगीलाल सोनी, उमेष भाटीया, तरूणा व्यास, भावना गढरिया, गणपत जोषी आदि मौजूद रहें।
जिले में आयोजित छात्र संसद के आयोजन में राजकिय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा, राजकीय महाविद्यालय पोकरण में विषेष कार्यक्रमो का आयोजन कर मतदान जागरूकता का सन्देष दिया।
–000–