
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश नगदे
बेतुल जिले के सारणी में प्लांट एवं कोयला खदान को अप्रैल में खोलने विधायक योगेश पंडाग्रे कि घोषणा सिर्फ घोषणा बनाकर रह गयी आज मई खत्म होने वाला हे पर ना उद्घाटन हुआ ना इस पर कोई काम शुरू हुआ जब भी चुनाव आते हैं हर बार कोरी घोषणा विधायक पंडाग्रे जी के द्वारा कर दि जाती है फिर मामला पांच साल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है यह हमैशा का नाटक है यह छेत्र भाजपा का गढ़ है मगर अफसोस इसके बाद भी यह के लोग रोजगार ना होने के कारण पलायन कर रहे कभी यह दस कोयला खदानें हुआ करती थी अब महज तीन कोयला खदान शेष बची है यह कि आती से ज्यादा जनता अन्य जिले मैं पलायन कर गयी जब जब चुनाव आले भोली जनता को जनता को जुड़े आश्वाशन यह के जनप्रतिनिधि दे देते हैं कांग्रेस पार्टी यह विपक्ष में हे मगर कोई काम नहीं करते कांग्रेस के नेता ना कोई मुद्दा उठाते बल्कि ये भी भाजपा के नेताओं के साथ मिलकर भोली-भाली जनता को गुमराह कर रहे समय समय पर आप पार्टी यह मामला उठाती है मगर उसकी आवाज को भी दवा दिया जाता है अब देखना यह हे कि चुनाव के समय जो घोषणा विधायक जी ने कि प्लांट खदान सीमेंट फैक्ट्री कि वो कब पुरी होती है क्योंकि अप्रैल से जून लगने वाला है मगर कोई हलचल इसको लेकर नही दिख रही यह के नेताओं का रोजगार चल रहा वो भी इस पर सिर्फ़ चुनाव तक ध्यान देते हैं उसके बाद भुल जाते हैं आश्चर्य कि बात है विधायक सांसद मुख्यमंत्री नपाध्यक्ष पार्षद प्रधानमंत्री सब भाजपा के हे फिर भी सारणी में रोजगार नहीं ला पा रहे यह के जनप्रतिनिधि फर्क इनको नहीं हमें पड़ता है हम पार्टी में रहकर भी आज बाहर काम कर रहे ओर यह के हज्ञारे हि पार्टी के नेता बिना काम के पैसा कमा रहे आलीशान बंगला में रह रहे लक्जरी वाहन में घूम रहे मालिक बनकर कहा से आया इनके पास इतना पैसा सोचते कि बात है आज भी सारणी में पलायन जारी है रोजगार के ना होने के कारण लोग अपने मकान को खाली छोड़कर अन्य जिले में हमारी तरह जा रहे पर हमारे जनप्रतिनिधि मोन हे