A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

उजड़ते शहर सारणी में रोजगार को लेकर प्लांट ओर कोयला खदान अप्रैल में खोलने कि आमला सारणी के लाड़ले विधायक कि घोषणा का नहीं दिख रहा असर

ब्यूरो रिपोर्ट राजेश नगदे

बेतुल जिले के सारणी में प्लांट एवं कोयला खदान को अप्रैल में खोलने विधायक योगेश पंडाग्रे कि घोषणा सिर्फ घोषणा बनाकर रह गयी आज मई खत्म होने वाला हे पर ना उद्घाटन हुआ ना इस पर कोई काम शुरू हुआ जब भी चुनाव आते हैं हर बार कोरी घोषणा विधायक पंडाग्रे जी के द्वारा कर दि जाती है फिर मामला पांच साल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है यह हमैशा का नाटक है यह छेत्र भाजपा का गढ़ है मगर अफसोस इसके बाद भी यह के लोग ‌रोजगार ना होने के कारण पलायन कर रहे कभी यह दस कोयला खदानें हुआ करती थी अब महज तीन कोयला खदान शेष बची है यह कि आती से ज्यादा जनता अन्य जिले मैं पलायन कर गयी जब जब चुनाव आले भोली जनता को जनता को  जुड़े आश्वाशन यह के जनप्रतिनिधि दे देते हैं कांग्रेस पार्टी यह विपक्ष में हे मगर कोई काम नहीं करते कांग्रेस के नेता ना कोई मुद्दा उठाते बल्कि ये भी भाजपा के नेताओं के साथ मिलकर भोली-भाली जनता को गुमराह कर रहे समय‌ समय पर आप पार्टी यह मामला उठाती है मगर उसकी आवाज को भी दवा दिया जाता है अब देखना यह हे कि चुनाव के समय जो घोषणा विधायक जी ने कि प्लांट खदान सीमेंट फैक्ट्री कि वो कब पुरी होती है क्योंकि अप्रैल से जून लगने वाला है मगर कोई हलचल इसको लेकर नही दिख रही यह के नेताओं का रोजगार चल रहा वो भी इस पर सिर्फ़ चुनाव तक ध्यान देते हैं उसके बाद भुल जाते हैं आश्चर्य कि बात है विधायक सांसद मुख्यमंत्री नपाध्यक्ष पार्षद प्रधानमंत्री सब भाजपा के हे फिर भी सारणी में रोजगार नहीं ला पा रहे यह के जनप्रतिनिधि फर्क इनको नहीं हमें पड़ता है हम  पार्टी में रहकर भी आज बाहर काम कर रहे ओर यह के हज्ञारे हि पार्टी के नेता बिना काम के पैसा‌ कमा रहे आलीशान बंगला में रह रहे लक्जरी वाहन में घूम रहे मालिक बनकर कहा से आया इनके पास इतना पैसा सोचते कि बात है आज भी सारणी में पलायन जारी है रोजगार के ना होने के कारण लोग अपने मकान को खाली छोड़कर अन्य जिले में हमारी तरह जा रहे पर हमारे जनप्रतिनिधि मोन हे

 

 

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!