
श्याम लाल किस्कू संवाददाता धनबाद – लखन चोक से केन्द्रीय विद्यालय जाने वाले सड़क पर कचरा जगह जगह सड़क गढ़ा हो गया है । कचरा हटने का काम नगर निगम धनबाद का है। सड़क पर गढा होने से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतौं का समाना करना पड़ता है। सड़क पर गढ होने से दुर्घटना होने की संभावना है। यह सड़क मेन रोड से प्रोफेसर कॉलोनी गली नं तीन से हो कर दस न गली होते हुऐ एक सड़क लॉ कॉलेज ,दुसरा केंद्रीय विद्यालय तक जाती है । दस नम्बर गली के पास भी गढा होने के करण राहगीरों को काफी दिक्कतौं का समाना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इस महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत की मांग की है। नगर निगम से सड़क पर ढेर कचरे को नियमित हटने की मांग की है। काई बर्षों से यह सड़क अति महत्वपूर्ण है।
स्थानीय लोगों ने विधायक से उक्त सड़क मरम्मती करने की मांग की है।