Uncategorizedउत्तर प्रदेशबदायूँ

बस की छत पर बैठकर जोखिम भरा सफर कर रहे लोग

प्राइवेट बस चालकों द्वारा सरेआम ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना कर

बदायूॅं गंजडुंडवारा से कछला मार्ग पर प्राइवेट बस चालकों द्वारा सरेआम ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना कर सवारियों को बसों की छतों पर बैठा कर उनकी जान को जोखिम में डाला जा रहा है।

अधिक रुपए कमाने के लालच में लोगों की जान को जोखिम में डालने वाले इन प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसकी वजह से हादसा होने की संभावना है।

खास बात यह है कि , जनपद कासगंज के अलग अलग गांव से दिल्ली के लिए चलने वाली प्राइवेट बस में जाने वाली सवारी बसों की छत पर बैठकर जाती हैं।

Related Articles

रास्ते 5 से अधिक थाने और 4 के लगभग पुलिस चौकी पड़ती हैं, मगर बस कंडक्टर से पुलिस द्वारा किसी तरह की रोकटोक नही दिख जनपद (बदायूं)के थाना कादरचौक के सामने से गुजरती है प्राइवेट बस नंबर,,UP 13_BT_5567_जो यह बस गंजडुंडवारा के अलग अलग गांव में जाकर सवारियों को सुबह 09:00 बजे चलने बाली यह बस कम चौड़े रोड से गुजरने वाली प्राइवेट बस,जब कादर चौक से दिल्ली जाने को बस रुक बाई तो बस की छत पर बैठने को कहा ऐसे में रास्ते में बिजली लाइन भी नीची नजर आई लोगो का कहना है.

की कादर से कछला होकर दिल्ली को। कोई रोड़वेज बस नही है जिस कारण प्राइवेट बस वाले अपनी मनमर्जी करते है ये,कई साल पहले शाम को बदायूं डिपो की रोड वेज बस दिल्ली को चलाई गई उसको भी प्राइवेट बालो ने रुकवा दिया कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है किसी के साथ। प्राइवेट बसें कर रही हैं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन सड़कों पर दौड़ रही ज्यादातर प्राइवेट बसें सभी कानून एवं कायदों को दरकिनार करते हुए सरेआम ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन कर रही हैं।क्यू की गंजडुंडवारा रोड से कादर चौक मार्ग पर चलने वाली करीब 10 बसों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था लागू नहीं है। नियमों की अवहेलना करते हुए तेज रफ्तार एवं लापरवाही से बसों को ओवरलोड कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेखौफ दौड़ाया जा रहा है। सड़क पर दौड़ने वाली ओवरलोड बसें दूसरे वाहन चालकों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। बस को इस कदर ओवरलोड किया जाता है कि सवारियों की जान को जोखिम में डाल कर बस की छतों पर सफर करवाया जा रहा है। सवारियों के छतों पर बैठने से जहां गिरने का खतरा बना रहता है, वहीं सड़क के दोनों ओर झुके पेड़ों की टहनियां कभी भी छत पर सफर कर रहे लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकती हैं। इतना सब होने के बावजूद स्थानीय पुलिस द्वारा इन प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इस रूट पर दौड़ रहीं बसें नरदोली ,पटियाली से कादर चौक होते हुए कुढ़ा शाहपुर के रास्ते कछला से सहसवान होकर दिल्ली के लिए सुबह से चलने वाली सवारी बसों में त्योहार के दिन कंडक्टर मनमर्जी से लोगों को बिठाते हैं। सवारी छत पर बैठकर अपना सफर तय करती हैं। इन बसों के लिए न तो कोई नियम बनाए गए हैं और न हीं पुलिस प्रशासन द्वारा बसों की छत पर सवारी बिठाने पर बस ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। बहरहाल नियमों को ताक पर रखकर बसों में लोगों को जोखिम भरा सफर कराया जा रहा है।” width=”1024″ height=”576″ class=”alignnone size-large wp-image-110501″ />

बदायूॅं गंजडुंडवारा से कछला मार्ग पर प्राइवेट बस चालकों द्वारा सरेआम ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना कर सवारियों को बसों की छतों पर बैठा कर उनकी जान को जोखिम में डाला जा रहा है। अधिक रुपए कमाने के लालच में लोगों की जान को जोखिम में डालने वाले इन प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसकी वजह से हादसा होने की संभावना है। खास बात यह है कि , जनपद कासगंज के अलग अलग गांव से दिल्ली के लिए चलने वाली प्राइवेट बस में जाने वाली सवारी बसों की छत पर बैठकर जाती हैं। रास्ते 5 से अधिक थाने और 4 के लगभग पुलिस चौकी पड़ती हैं, मगर बस कंडक्टर से पुलिस द्वारा किसी तरह की रोकटोक नही दिख जनपद (बदायूं)के थाना कादरचौक के सामने से गुजरती है प्राइवेट बस नंबर,,UP 13_BT_5567_जो यह बस गंजडुंडवारा के अलग अलग गांव में जाकर सवारियों को सुबह 09:00 बजे चलने बाली यह बस कम चौड़े रोड से गुजरने वाली प्राइवेट बस,जब कादर चौक से दिल्ली जाने को बस रुक बाई तो बस की छत पर बैठने को कहा ऐसे में रास्ते में बिजली लाइन भी नीची नजर आई लोगो का कहना है.की कादर से कछला होकर दिल्ली को। कोई रोड़वेज बस नही है जिस कारण प्राइवेट बस वाले अपनी मनमर्जी करते है ये,कई साल पहले शाम को बदायूं डिपो की रोड वेज बस दिल्ली को चलाई गई उसको भी प्राइवेट बालो ने रुकवा दिया कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है किसी के साथ। प्राइवेट बसें कर रही हैं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन
सड़कों पर दौड़ रही ज्यादातर प्राइवेट बसें सभी कानून एवं कायदों को दरकिनार करते हुए सरेआम ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन कर रही हैं।क्यू की गंजडुंडवारा रोड से कादर चौक मार्ग पर चलने वाली करीब 10 बसों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था लागू नहीं है। नियमों की अवहेलना करते हुए तेज रफ्तार एवं लापरवाही से बसों को ओवरलोड कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेखौफ दौड़ाया जा रहा है। सड़क पर दौड़ने वाली ओवरलोड बसें दूसरे वाहन चालकों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। बस को इस कदर ओवरलोड किया जाता है कि सवारियों की जान को जोखिम में डाल कर बस की छतों पर सफर करवाया जा रहा है। सवारियों के छतों पर बैठने से जहां गिरने का खतरा बना रहता है, वहीं सड़क के दोनों ओर झुके पेड़ों की टहनियां कभी भी छत पर सफर कर रहे लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकती हैं। इतना सब होने के बावजूद स्थानीय पुलिस द्वारा इन प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इस रूट पर दौड़ रहीं बसें
नरदोली ,पटियाली से कादर चौक होते हुए कुढ़ा शाहपुर के रास्ते कछला से सहसवान होकर दिल्ली के लिए सुबह से चलने वाली सवारी बसों में त्योहार के दिन कंडक्टर मनमर्जी से लोगों को बिठाते हैं। सवारी छत पर बैठकर अपना सफर तय करती हैं। इन बसों के लिए न तो कोई नियम बनाए गए हैं और न हीं पुलिस प्रशासन द्वारा बसों की छत पर सवारी बिठाने पर बस ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। बहरहाल नियमों को ताक पर रखकर बसों में लोगों को जोखिम भरा सफर कराया जा रहा है।बदायूॅं गंजडुंडवारा से कछला मार्ग पर प्राइवेट बस चालकों द्वारा सरेआम ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना कर सवारियों को बसों की छतों पर बैठा कर उनकी जान को जोखिम में डाला जा रहा है। अधिक रुपए कमाने के लालच में लोगों की जान को जोखिम में डालने वाले इन प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसकी वजह से हादसा होने की संभावना है। खास बात यह है कि , जनपद कासगंज के अलग अलग गांव से दिल्ली के लिए चलने वाली प्राइवेट बस में जाने वाली सवारी बसों की छत पर बैठकर जाती हैं। रास्ते 5 से अधिक थाने और 4 के लगभग पुलिस चौकी पड़ती हैं, मगर बस कंडक्टर से पुलिस द्वारा किसी तरह की रोकटोक नही दिख जनपद (बदायूं)के थाना कादरचौक के सामने से गुजरती है प्राइवेट बस नंबर,,UP 13_BT_5567_जो यह बस गंजडुंडवारा के अलग अलग गांव में जाकर सवारियों को सुबह 09:00 बजे चलने बाली यह बस कम चौड़े रोड से गुजरने वाली प्राइवेट बस,जब कादर चौक से दिल्ली जाने को बस रुक बाई तो बस की छत पर बैठने को कहा ऐसे में रास्ते में बिजली लाइन भी नीची नजर आई लोगो का कहना है.की कादर से कछला होकर दिल्ली को। कोई रोड़वेज बस नही है जिस कारण प्राइवेट बस वाले अपनी मनमर्जी करते है ये,कई साल पहले शाम को बदायूं डिपो की रोड वेज बस दिल्ली को चलाई गई उसको भी प्राइवेट बालो ने रुकवा दिया कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है किसी के साथ। प्राइवेट बसें कर रही हैं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन सड़कों पर दौड़ रही ज्यादातर प्राइवेट बसें सभी कानून एवं कायदों को दरकिनार करते हुए सरेआम ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन कर रही हैं।क्यू की गंजडुंडवारा रोड से कादर चौक मार्ग पर चलने वाली करीब 10 बसों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था लागू नहीं है। नियमों की अवहेलना करते हुए तेज रफ्तार एवं लापरवाही से बसों को ओवरलोड कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेखौफ दौड़ाया जा रहा है। सड़क पर दौड़ने वाली ओवरलोड बसें दूसरे वाहन चालकों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। बस को इस कदर ओवरलोड किया जाता है कि सवारियों की जान को जोखिम में डाल कर बस की छतों पर सफर करवाया जा रहा है। सवारियों के छतों पर बैठने से जहां गिरने का खतरा बना रहता है, वहीं सड़क के दोनों ओर झुके पेड़ों की टहनियां कभी भी छत पर सफर कर रहे लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकती हैं। इतना सब होने के बावजूद स्थानीय पुलिस द्वारा इन प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इस रूट पर दौड़ रहीं बसें नरदोली ,पटियाली से कादर चौक होते हुए कुढ़ा शाहपुर के रास्ते कछला से सहसवान होकर दिल्ली के लिए सुबह से चलने वाली सवारी बसों में त्योहार के दिन कंडक्टर मनमर्जी से लोगों को बिठाते हैं। सवारी छत पर बैठकर अपना सफर तय करती हैं। इन बसों के लिए न तो कोई नियम बनाए गए हैं और न हीं पुलिस प्रशासन द्वारा बसों की छत पर सवारी बिठाने पर बस ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। बहरहाल नियमों को ताक पर रखकर बसों में लोगों को जोखिम भरा सफर कराया जा रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!