
चोरों ने लाखों कीमती गहनें समेत पन्द्रह हजार उड़ाये
लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात घर में घुसकर करीब पांच लाख रूपये कीमती जेवरात तथा पन्द्रह हजार रूपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। लालगंज कोतवाली के लाला का पुरवा रामपुर खास निवासी रामहर्ष पटेल के पुत्र इंद्रपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि दस जून की रात चोरों ने घर में घुसकर उसकी बहू तथा बेटी की शादी के लिए रखा कीमती जेवरात चुरा लिया। पीडित के मुताबिक चोरी की घटना में सोने की अंगूठी, चेन, झुमका, मंगलसूत्र, कंगन व सोने की मुहर तथा चांदी के कीमती सामान चोरी हुए हैं। वहीं चोरों ने घर के बर्तन तथा कपड़े के साथ पन्द्रह हजार नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। पीडित रात में करीब तीन बजे पिपरमेण्ट का तेल लेकर घर पहुंचा तो चोरी का वाकया देख वह आवाक रह गया। सूचना पर डायल एक सौ बारह पुलिस रात में पहुंची और घटना का निरीक्षण किया। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।