A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेश

*अधिवक्ता विकास कुलश्रेष्ठ पर जानलेवा हमले के मामले में आज अधिवक्ताओं की आपातकालीन बैठक संपन्न।

*अधिवक्ता विकास कुलश्रेष्ठ पर जानलेवा हमले के मामले में आज अधिवक्ताओं की आपातकालीन बैठक संपन्न।*

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी 

मैनपुरी। आज दिनाँक 09.06.2024 को ओउम साँई गेस्ट हाउस में अधिवक्ताओं की आपातकालीन बैठक हुयी जिसमें विकास कुलश्रेष्ठ एडवोकेट और उसके मित्र समीर गौतम उर्फ गोल्डी पर हुये जानलेवा हमले के आरोपी शुभम उर्फ रवि जिला पंचायत सदस्य अनुज यादव उर्फ डब्बू, राकेष बाथम के निज निवास पर पुलिस द्वारा अनेको बार दविष दी गयी लेकिन आरोपी घर से फरार हो गये है जोकि पुलिस की गिरफ्त से बाहर है बैठक में आरोपियों के कुर्की वारन्ट जिला न्यायालय मैंनपुरी में पैरवी करने का सुझाव दिया गया तथा इन आरोपियों के लाइसेन्सी हथियार जब्त कराने की पैरवी भी श्री मान जिलाधिकारी महोदय के यहाँ की जायेगी।

Related Articles

अषोक कुमार गुप्ता ने कहा कि हमलावरो को जव तक कठघरे (जेल) में नही भेजा जायेगा तव तक अधिवक्ता संगठन षान्त नहीं बैठेगा।

राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ एडवोकेट ने कहा कि एक अधिवक्ता न्यायपीठ का पार्ट है यदि अपराधी न्यायपीठ अथवा अधिवक्ता पर हमला करता है तो पीडित का न्यायपीठ पर विष्वास उठ जायेगा।

सौरभ यादव एड0 ने कहा कि यदि हमलावर गिरफ्तार नही होते है तो यू0पी0 बार काउन्सिल के चेयरमैंन/अध्यक्ष की अनुमति लेकर सभी अधिवक्ता सोमवार से हड़ताल लेने का निर्णय करंेगे।

दिनेष यादव एडवोकेट व सर्वेन्द्र यादव एड0 ने भी हड़ताल करने की सहमति के लिये सोमवार को बैठक करने का निर्णय लिया गया है।

इस बैठक में अध्यक्ष टैक्सेषन अषोक कुमार गुप्ता, राहुल कुलश्रेष्ठ, विकास नन्दन कुलश्रेष्ठ, पवन मिश्रा, सूर्यकान्त मिश्रा, अखिलेष गुप्ता, नीरज षर्मा, प्रान्तीय सदस्य राजीव कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष श्री सौरभ यादव (दीवानी), अध्यक्ष सवेन्द्र यादव (कलेक्ट्ररी), पूर्व अध्यक्ष दिनेष यादव, रजत सक्सैना, अमित जौहरी, कन्हैया कुलश्रेष्ठ, अनिल सक्सेना व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित हुये।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!