
जहांगीरगंज (अंबेडकरनगर)। स्थानीय बाजार में पूर्व विधायक अनीता कमल के आवास के सामने रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। केबल उतारने के लिए संविदा लाइनमैन जिस बिजली के खंभे पर चढ़ा था वह पोल अचानक टूट गया। केबल के घरों में फंस जाने से खंभा नीचे गिरने से रुक गया। इससे लाइनमैन के साथ ही वहां सब्जी की दुकान लगा रही एक महिला उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।
पूर्व विधायक अनीता कमल के आवास के सामने सड़क के दक्षिणी पटरी पर वन विभाग द्वारा पेड़ की कटाई की जा रही। केबल पेड़ की चपेट में आकर न टूटे इसके लिए संविदा लाइनमैन राशिद खां खंभे से केबल उतारने के लिए पहुंचा था। वह जैसे ही खंभे पर चढ़ने लगा इसी दौरान खंभा नीचे से टूटकर गिरने लगा। इस बीच लाइनमैन ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि खंभे में लगे केबल बगल मौजूद घरों पर टिक गए इससे खंभा पूरी तरह नहीं गिरा। इससे लाइनमैन के साथ ही वहां सब्जी की दुकान लगा रही एक महिला भी हादसे का शिकार होने से बच गई।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार जर्जर खंभों व तारों को लेकर शिकायत दर्ज कराई जाती है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं देते। जर्जर खंभे की शिकायत भी पूर्व में की गई थी। इसे बदला नहीं गया जो रविवार को बड़े हादसे का सबब बनते बनते बचा। नागरिकों ने अभियान चलाकर जर्जर उपकरणों को बदले जाने की मांग की है। कहा कि नहीं तो किसी दिन यह उपकरण कर्मचारियों के साथ ही आम लोगों के लिए भी जानलेवा साबित होंगे।