
अंबेडकरनगर
होली पर्व के दो दिन के अवकाश के बाद बुधवार को बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। सामान्य दिनों की तुलना में लगभग दोगुना मरीजों के पहुंचने से ओपीडी में आपाधापी का माहौल रहा।पर्चा बनवाने व इलाज कराने के लिए मरीजों व तीमारदारों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। बुधवार को 1600 के करीब मरीज इलाज कराने पहुंचे।
बुधवार को सुबह से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से मरीजों का तीमारदारों के साथ जिला अस्पताल में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते पर्ची काउंटर पर मरीजों व तीमारदारों की लंबी लाइन लग गई। सुबह 11 बजे तक न सिर्फ पर्ची काउंटर बल्कि चिकित्सकों के कक्ष के सामने भी मरीजों की लंबी लाइन लग गई। आलम यह था कि ओपीडी के मुख्य गेट के बाहर तक बड़ी संख्या में मरीजों की भीड़ रही। मरीजों में धक्का-मुक्की व आपाधापी का माहौल देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन को पुलिसकर्मियों की मदद लेनी पड़ी। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मरीजों व तीमारदारों को व्यवस्थित ढंग से लाइन में खड़ा किया। इसके बाद स्थिति काबू में आई। मालूम हो कि सामान्य दिनों में औसतन 900 मरीजों की ओपीडी होती है। जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार बुधवार को लगभग 1600 ओपीडी हुई। उधर सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि बुधवार को मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। इससे कुछ समस्या जरूर हुई। हालांकि बेहतर ढंग से मरीजों का इलाज किया गया।