
अमृतपुर/फर्रुखाबाद
अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव अलाहददपुर भटौली में रामगंगा नदी पार का मामला। आसमपुर निवासी कृष्णपाल पुत्र खान सहाय रामगंगा नदी पार कर अलाहददपुर भटौली में गया हुआ था। तभी आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसे झाड़ियों में बंधक बनाकर व रस्सी से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई। जिन लोगों ने मारपीट की है वह लोग मछली मारने के लिए बोलोरो पिकअप से आए हुए थे। दर्ज मुकदमे में जांच पड़ताल करने पहुंचे अमृतपुर सीओ रविंद्र नाथ राय व थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर गहनता से की जांच पड़ताल। घटनास्थल का नक्शा तैयार कर आसपास के लोगों से भी की पूछताछ वहीं सीओ अमृतपुर ने बताया है कि दर्ज मुकदमे की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही साक्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।