
vande bharat live tv news से अफसार आलम कैमूर बिहार
कैमूर जिले के नगर पंचायत हाटा में स्थित लक्ष्य एकेडमी के डायरेक्टर Mr Abhishek Mishra द्वारा बच्चों को पुरस्कार और सार्टीफेकेट देकर सम्मानित किया गया और हाटा के कयी समाज सेवी और उप चेयरमैन भी मौजूद थे और सभी बच्चों के अभिवावक भी मौजूद थे यभी बतलाते चलें की उप चेयरमैन ने अपने वक्तव्य में सारे अभिवावक को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को मोबाइल से दुर रखें ताकि यही बच्चे ही आने वाले हिन्दुस्तान का निर्माण करेंगे और साथ में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जो बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया एकेडमी के जितने भी क्लास के टाप क्षात्र थे सब को सिल्ड देकर सम्मानित किया गया और सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मां सारदा से प्रार्थना भी की गई