
सिद्धार्थ नगर।मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरी में अगलगी के कारण नौ एकड़ गेहूं की फसल व एक घर जलकर राख हो गया। मंगलवार दोपहर को अज्ञात कारण से सीवान में आग लग गया।हवा तेज होने के कारण तेजी से फैलते हुए आग ने भयानक रूप ले लिया।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विंदेश्वरी, तौलन व इंद्रमणि का गेंहू जलकर राख हो गया। आग के चपेट में आने से सुरेश का मकान जल गया। जिसमें छह बकरियां जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी। जबतक गाड़ी पहुंचती ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलने के बाद राजस्व निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंच कर नुकसान का रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजा जाएगा।