
गाजनगढ़ में शिवाराम सोलंकी के घर पुत्र के शादी समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया।
रोहट क्षेत्र में गाजनगढ़ में शिवा राम सोलंकी पटेल के घर पुत्र की शादी समारोह कार्यक्रम में खारड़ा सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, खारड़ा जीएसएस उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, भामाशाह पुखराज कांदली बलदेव की ढाणी, पूर्व सरपंच रुपाराम बलदेव की ढाणी, भूराराम अध्यापक अरटीया हंसराज बलदेव की ढाणी,









सभी अतिथियों का सोलंकी परिवार पुकाराम सोलंकी, कुपाराम सोलंकी,लुंबा राम सोलंकी, जगाराम सोलंकी, अचलाराम सोलंकी, द्वारा मान सम्मान किया गया इस मौके पर गिनायत मांगीलाल जी दयालपुरा, कृपाराम जी, चोथाराम जी ,पदमाराम जी दयालपुरा व ग्रामवासी बुद्धाराम मालवी, रणछोड़ राम गोली, छोगाराम पोण पुनाराम भूरिया, भीमाराम ओड, चंपा दास वैष्णव, तेजाराम स्टाम्प वेंडर पाली, भूराराम पटेल गजानंद फिल्म प्रोडक्शन गाजन गढ़, सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे
