A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अच्‍छा हुआ जो बस खाई में गिर गई,तभी जिंदा बच पाए, वरना आतंकवादी सबको मार डालते

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*अच्‍छा हुआ जो बस खाई में गिर गई,तभी जिंदा बच पाए, वरना आतंकवादी सबको मार डालते*

बलरामपुर। जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले में घायल श्रद्धालुओं ने बलरामपुर पहुंचकर घटना की जो कहानी बताई वह रोंगटे खड़ी कर देने वाली थी।मौत के मुंह से बाहर आए घायलों ने बताया कि यदि बस खाई में न गिरी होती तो बस में सवार कोई भी व्यक्ति जिंदा न बचता।आतंकवादी बस में सवार सभी लोगों को मौत के घाट उतारने की फिराक में थे,लेकिन बस के खाई में पलट जाने से तमाम यात्री घायल तो हो गए, लेकिन उनकी जान बच गई।बस के खाई में गिरने के बाद भी आतंकवादी 15 मिनट तक गोलियां बरसाते रहे।वहां मची चीख-पुकार सुनकर जब लोग पहुंचे तो आतंकवादी गायब हो गए।
बलरामपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र के मधवाजोत गांव के संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि वह बस में आगे ड्राइवर की सीट के बगल ही बैठे थे।शिवखोड़ी से वापस आते समय जब बस एक मोड़ पर धीमी हुई तभी गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई पड़ने लगी।संतोष ने बताया पहले तो समझ में ही नहीं आया यह आवाज कैसी है और कहां से आ रही है।संतोष ने कहा कि पहाड़ी इलाका होने के कारण यह शायद पत्थर गिरने की आवाज़ है,

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!