A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

गाडरवारा l विगत दिवस समीपी ग्राम कामती में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथियों के रूप में कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, उद्योगपति विनीत महेश्वरी, पूर्व विधायक साधना स्थापक, नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति द्वारा पुष्पमालाओं से किया गया l उद्बोधन की श्रंखला में उद्योगपति विनीत महेश्वरी ने कहा कि खेल में स्थानीय खिलाड़ी को महत्त्व देना जरूरी है l पूर्व विधायक साधना स्थापक ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुये मन लगाकर खेलने की बात कही l नगरपालिकाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है इसलिए इस तरह के आयोजन होना जरूरी है l स्कूल शिक्षा एवं परिवहन कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये विजयी टीम को बधाई दी साथ ही हारने वाली टीम से आगे अच्छी मेहनत करने की बात कही l उन्होंने टूर्नामेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आने वाले समय में इस टूर्नामेंट को लेदर बाल से कराने की बात कही उन्होंने आगे कहा कि खेल को बढ़ावा देने की सोच से हम जगह जगह स्टेडियम का निर्माण कराने का कार्य कर रहे हैं ताकि गाँव के युवा भी खेल से जुड़े रहे l उन्होंने इस प्रतियोगिता में विजयी टीम को अपनी तरफ से 41 हजार की राशि एवं शील्ड प्रदान की l प्रतियोगिता में उपविजेता टीम को उद्योगपति विनीत महेश्वरी द्वारा 21 हजार की राशि एवं शील्ड प्रदान की l प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरूस्कार प्रदान किए गए l गौरतलब हो कि इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं दूसरे नंबर पर ग्राम खुर्शीपार की दोनों टीमें आई हैं l कार्यक्रम का संचालन मनोज दुबे एवं आभार प्रदर्शन भाजपा नेता रंजन स्थापक ने किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहरकांत पटेल, राव संदीप सिंह, प्रयांक जैन, सचिन अग्रवाल, कीरत पटेल,नीरज पैगवार, रीतेश राय, रणजीत सिंह राजपूत , अनिक जैन, सरपंच बाबूलाल शुक्ला,राजेश गुर्जर, यसवंत गुर्जर के अलावा अनेकों भाजपा कार्यकर्ता, क्रिकेट प्रेमी, ग्रामीणजन एवं युवा उपस्थित रहे l

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!