
HIGHLIGHTS
- रोहिणी आचार्य राजद की टिकट पर सारण सीट से चुनाव लड़ रही
- लालू प्रसाद यादव छपरा के रौजा स्थित प्रधान कार्यालय पहुंचे हुए थे
राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बुधवार को छपरा के रौजा स्थित अपने प्रधान कार्यालय पहुंचे हुए थे। वहां पर सभा को संबोधित करते हुए एक नेताजी की जुबान फिसल गई
उन्होंने अपने भाषण के दौरान लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को भारी मतों से हराने की बात कह दी। हालांकि, उन्होंने जल्द ही इसे संभाल लिया और कहा कि रोहिणी आचार्य को भारी मतों से आप लोग जीत दिलाएं।
वहीं, नेताजी की जुबान फिसलने के कारण मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति हो गई थी। इस बीच लालू प्रसाद यादव ने अपने तरीके से स्थिति को संभाल लिया। फिर आगे का कार्यक्रम जारी रहा।
रोहिणी आचार्य को सारण सीट से लड़ रही हैं चुनाव
दरअसल, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य राजद की टिकट पर सारण सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इसे लेकर वह जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं।
वहीं, लगातार वह क्षेत्र में भ्रमण पर हैं। इलाके में जाकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साध रही हैं। पार्टी के अन्य नेता भी रोहिणी आचार्य को समर्थन करने आए हुए थे। इस बीच मंच पर बोलने के दौरान एक नेताजी की जुबान फिसल गई