A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशचन्दौली
Trending

Varanasi News: ब्रह्मकमंडल से गंगा जी के सरिता स्वरूप में प्राकट्य के उत्सव गंगा सप्तमी पर शहर भर में आयोजन होंगे। गंगा सप्तमी पर 14 मई मंगलवार को अस्सी से राजघाट के बीच 20 से अधिक घाटों पर गंगा पूजन होगा। अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस की ओर से मां गंगा को आर-पार माला चढ़ाकर पूजन होगा। इसी क्रम में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने भी गंगा पूजन किया।

Varanasi News: ब्रह्मकमंडल से गंगा जी के सरिता स्वरूप में प्राकट्य के उत्सव गंगा सप्तमी पर शहर भर में आयोजन होंगे। गंगा सप्तमी पर 14 मई मंगलवार को अस्सी से राजघाट के बीच 20 से अधिक घाटों पर गंगा पूजन होगा। अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस की ओर से मां गंगा को आर-पार माला चढ़ाकर पूजन होगा। इसी क्रम में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने भी गंगा पूजन किया।

Varanasi News: ब्रह्मकमंडल से गंगा जी के सरिता स्वरूप में प्राकट्य के उत्सव गंगा सप्तमी पर शहर भर में आयोजन होंगे। गंगा सप्तमी पर 14 मई मंगलवार को अस्सी से राजघाट के बीच 20 से अधिक घाटों पर गंगा पूजन होगा। अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस की ओर से मां गंगा को आर-पार माला चढ़ाकर पूजन होगा। इसी क्रम में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने भी गंगा पूजन किया।

Vandebharatlivetvnews chandauli :अजय राय ने कहा कि आज मा गंगा सप्तमी का पावन पर्व है यह पर्व हम काशीवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पौराणिक कथा के अनुसार, गंगा सप्तमी के दिन गंगा माता धरती पर अवतरित हुई थीं। परब्रह्म, निर्विकार, निराकार, पापहारिणी और सत्-चित् आनंद का प्रतीक मां गंगा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्नान कर उनका पूजन कर हमने जन लोककल्याण का कामना किया।मां गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर प्रदेश अध्यक्ष व इंडी गठबंधन के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी अजय राय मंगलवार को अस्सी घाट पर गंगा स्नान व गंगा पूजन कर काशीवासियों व प्रदेशवासियों के मंगलकामना हेतु कामना की। कहा कि वर्तमान सरकार मां गंगा को अपने इवेंट का हिस्सा मानती है। इवेंट करके लोगों को भ्रमित करती है, पर हम काशीवासीयो के लिए मां गंगा आस्था, संस्कृति की केंद्र है। कहा कि आज मां गंगा में नालों का प्रवाह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मां गंगा की अविरलता को खंडित किया जा रहा है। इसका समाधान जरूरी है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पंकज सोनकर, संजीव सिंह, सत्यप्रकाश सोनकर, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, जितेंद्र सेठ, प्रमोद वर्मा आदि लोग उपस्थिति रहे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!