
सामग्री वितरण की तैयारियां पूर्ण
मतदान सामग्री का वितरण 6 मई को, प्रातः 7 बजे से
—
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन सामग्री वितरण का कार्य छह मई की प्रातः सात बजे से प्रारंभ होगा। मतदान सामग्री वितरण हेतु पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। हरेक मतदान दल के कर्मचारियों को निर्वाचन सामग्री प्राप्ति के लिए इधर उधर कहीं भटकना नहीं पडेगा। विधानसभावार हरेक मतदान केन्द्र की टेबिल और उसके दोनो तरफ कुर्सियां लगाई गई है ताकि मतदान दल के चारो सदस्य आमने सामने बैठकर टेबिल पर प्रदाय की जा रही सामग्री का मिलान कर सकें। सामग्रियां मतदान टेबिल पर रखने के लिए पृथक से कर्मचारी नियुक्त किए गए है। विधानसभावार साथ ही साथ मतदान दल के अधिकारी, कर्मचारियों को मतदान सामग्री प्राप्ति के लिए नियत समय व स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि संसदीय क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा एवं संसदीय क्षेत्र क्रमांक 18 सागर में शामिल विदिशा जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के लिए शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी से मतदान सामग्री का वितरण होगा। जबकि संसदीय क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के लिए बासौदा के शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय से मतदान सामग्री का वितरण होगा। साथ ही साथ संसदीय क्षेत्र क्रमांक 5 सागर में शामिल जिले की दो विधानसभा जिनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के लिए लटेरी रोड सिरोंज स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से तथा 146 कुरवाई (अ.जा.) के लिए कुरवाई के शासकीय महाविद्यालय से मतदान सामग्री का वितरण होगा।
मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जिले की पांचो विधानसभाओं की मतदान सामग्री वापसी का कार्य विदिशा के जाफरखेड़ी स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय में किया जाएगा।
प्रत्येक मतदान दल के कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सामग्री का वितरण कार्य किया जाएगा। चेकलिस्ट के अनुसार पैकेट तैयार किए गए है हरेक मतदानकर्मियों की टीम कुर्सियों पर बैठी रहेगी और उनके समक्ष रखी टेबिल पर सम्पूर्ण सामग्री व ईव्हीएम मशीनो व व्हीव्हीपैट नियुक्त अमले के द्वारा लाकर दी जाएगी। हरेक निर्वाचन सामग्री के पैकेट में मेडिकल किट भी रखी गई है जिसमें आवश्यक दवाईयां व उसका उपयोग कैसे करें कि जानकारियां
![]()
![]()
युक्त पेम्पलेट भी रखा गया है।