
ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में एक से एक कारनामे तो सामने आते ही रहते है लेकिन एक ऐसा कारनामा सामने आया है कि जिसे सुन लोगो के होश उड़ रहे है।
जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ कुछ धूर्त किस्म के लोगो द्वारा जमीन लिखवाने के बाद पैसा भी नही दिया गया और अब जान से मार देने की धमकी भी दे रहे है।
जनपद के कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत ओझला गाँव निवासी अरविंद प्रताप सिंह जो कि अब चिलबिला में रहता है उसने अपने और अपनी माता जी की जमीन को बैनामा किया और धूर्तो का शिकार हो गया।
पीड़ित के मुताबिक की उसने अपनी जमीन अश्विनी विश्वकर्मा सुत भरतलाल विश्वकर्मा को 12 लाख में बेचा जिसमे 10 लाख प्रत्यक्ष रूप से दिखाया गया और स्टाम्प का खर्चा बचाने के लिए 2 लाख की चोरी की गई सरकार से।
जमीन की खरीद फरोख्त में मीडिएटर आलोक सिंह सुत राजेश सिंह(बब्बू सिंह) ग्राम सभा संग्रामपुर गोंडे थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ का निवासी है।
पीड़ित का आरोप है कि बैनामा करने के बाद 10 लाख का चेक ये कह कर नही दिए कि घर भूल गया कल दे देंगे।
तब से आज तक न तो चेक दिया गया और न ही कोई बात की गई बल्कि चेक मांगने पर आलोक द्वारा विक्रेता अरविंद सिंह को मारने पीटने व जान से मार देने की धमकी भी देता है।
पीड़ित का कहना है कि इसकी शिकायत पुलिस में कई गई लेकिन अफसोस कि अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई और उसके जान माल का खतरा बना हुआ है।
अब सवाल ये उठता है कि क्या पुलिस ऐसे संवेदनशील मामले में भी ऐसी लापरवाही दिखा के मूकदर्शक बनी रहेगी।
क्या किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रही है पुलिस या फिर ऐसे फ्राड और दबंगो के खिलाफ कार्यवाही करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करेगी।
प्रतापगढ से विष्णू मिश्रा