A2Z सभी खबर सभी जिले कीमहाराष्ट्र
महाराष्ट्र के नागपुर मे भूकंप के झटके ।
रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2•7मापी गई।
आज दोपहर लगभग 2:48मिनट के करीब महाराष्ट्र के नागपुर जिले मे भूकंप के झटके महसूस किये गये।हलांकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2•7 मापी गई। भूकंप का केंद्र नागपुर के उमरेड गांव था।नागपुर के प्रादेशिक मौसम विभाग अनुसार रविवार दोपहर 2:48मिनट पर हल्के झटके महसूस किये गए। इससे पहले 3 मई 2024 कोभी नागपुर मे भूकंप के झटके महसूस किये गए थे।इसके दो दिन बाद यानि 05 मई को पुनः भूकंप के का झटका महसूस किया गया।इसी साल 21 मार्च को महाराष्ट्र के हिगोली मे सुबह करीब 6:08मिनट पर 4•5 तीव्रता का भूकंप आया था 21 मार्च 2024को ही महाराष्ट्र के नादेड जिले मे सुबह करीब 6:08मिनट पर 4•2 तीव्रता का भूकंप आया था ।