
सिद्धार्थ नगर।जोगिया कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय चौराहे पर बुधवार सुबह एक घर में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। क्षेत्र के जोगिया चौराहा निवासी प्रेम मोदनवाल के मुताबिक बुधवार को वह योगमाया मंदिर पर जाने के लिए घर से निकले थे। इसी बीच तेज धुंआ उठने लगा। जब तक पहुंचे आग फैल चुकी थी। शोर करने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसी बीच फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग शार्ट-सर्किट से लगने की आशंका है।
प्रेम के मुताबिक आग लग जाने से कमरे के अंदर रखे सामान, बक्से के अंदर सोना एवं कपड़ा, बर्तन अनाज, मोटर सेट व अन्य सामग्री भी जल गया। इस संबंध में कोतवाल जोगिया अनुज कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी।