कोटा के प्राचीन श्री मथुराधीश मंदिर के परिक्रमा मार्ग अब विकास कार्य शुरू होगा, विधायक संदीप शर्मा ने मथुराधीश के दर्शन आये, मथुराधीश के दर्शन करने के बाद नगर विकास न्यास सचिन कुशाल कोठारी वह अन्य अधिकारियों के साथ मंदिर के आसपास का निरीक्षण किया गया, मथुराधीश जी के मंदिर के विकास कार्य का मुद्दा उठाने के बाद अब बजट घोषणा में मथुराधी मंदिर सहित 15 मंदिरों के विकास के लिए 300 करोड़ का आवंटन किया गया है, यह कोटा प्रथम पीठ है इसलिए इस मंदिर की मान्यता भी अधिक है