विदिशा-कार रैली के माध्यम से मतदान संदेश

कार रैली से मतदाता जागरूकता का संदेश
नगर के प्रमुख मार्गों से निकली विशाल कार रैली
#Vote_For_Vidisha
स्वीप गतिविधि अंतर्गत मेगा इवेंट्स 10 डेज कार्यक्रम अंतर्गत आज सांयकाल विशाल कार रैली निकाली गई। यह रैली विदिशा नगरीय क्षेत्र के एसएटीआई कॉलेज से प्रारंभ होकर पीतलमील, माधवगंज, निकासा, तिलक चौक, बड़ा बाजार, बजरिया, रामलीला चौराहा, स्वामी विवेकानंद चौराहा से होते हुए निकली जो जिला खेल स्टेडियम पहुंची।
यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से मतदाता जागरूकता के संदेशों का प्रसारण करते हुए निकली और मतदान तिथि सात मई मंगलवार को जिले के सभी मतदाता अपने नियत मतदान केन्द्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें का संदेश दिया गया।
मतदाता जागरूकता का संदेश देने नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई कार रैली में कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर योगेश भरसट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। रैली का समापन खेल स्टेडियम परिसर में हुआ।
कार रैली के समापन उपरांत खेल स्टेडियम परिसर में मतदाता जागरूकता की शपथ का वाचन हुआ जिसे उपस्थित सभी ने दोहराया।