आपसी विवाद में मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत
खेल रहे बच्चों के विवाद में भिड़े दो पड़ोसी

जौनपुर।खुटहन थाना क्षेत्र के
पिलकिछा गांव में घर के बगल खेल रहे बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा की नौबत मारपीट के और तोड़ फोड़ व महिला के साथ अभद्रता किए जाने तक जा पहुंचा।जिसकी शिकायत थाने पर हुई जिसके आधार पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों सहित चार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
गांव निवासी प्रमोद बिंद का आरोप है कि उसके घर के कुछ बच्चे बगल में खेल रहे थे। तभी पड़ोसी असर्फी देवी के घर के भी बच्चे वहां आकर आपस में मिल जुलकर खेलने लगे। किसी बात को लेकर बच्चों में आपसी विवाद हो गया। जिसे देख कर आसपास के लोगों के साथ असर्फी देवी, राहुल, महेंद्र और सुरेंद्र भी पहुचे, और बच्चों को पीटने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर वे लोगों ने मेरी माता सुशीला देवी, पिता राम जियावन, पत्नी सुमन और भाभी पूनम को लाठी डंडा से पीटकर घायल कर दिया। यह भी आरोप है कि आरोपियों के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुचना मिली मामला हमारे संज्ञान में है लिखित सूचना के आधार पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्यवाही जा रही है।