
‘ अनुसूचित जाति की युवती से घर मे घुसकर की मारपीट , विरोध में भाई को पीटा
अलीगढ़ के थाना चंडौस इलाके के एक गांव में अनुसूचित जाति की युवती से घर में घुस कर छेड़छाड़ और विरोध करने पर भाई को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है । पीड़ित पक्ष का आरोप है थाना पुलिस पर आरोपियों का बचाव कर रही है । शिकायत के 48 घंटे बाद भी पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है । पुलिस की कार्यशैली से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन किया । आरोप ये भी है कि थाने में दलालों ने पीड़ित पक्ष को गाली गलौच कर भगा दिया । उधर , एसओ का कहना है कि डॉक्टरी कराकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।