
*वन विभाग और मझगवां पुलिस की शह पर चल रहा अवैध मौरंग खनन*
*क्रासर इंट्री के नाम पर रोजाना वसूले जाते ही लाखो रुपए*
राठ (एसएनबी)। मझगवां थाना क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस प्रशासन की शह पर मौरंग का अवैध खनन इस समय धड़ल्ले से किया जा रहा है। मौरंग के ओवर लोड़ ट्रक बिना एमएम 11 के सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे है तो रात के अंधेरे में टैªैक्टर-ट्राली बालू ढोने के काम में धड़ल्ले से सड़क पर फर्राटा भर रहे है।
इस समय मझगवां थाना क्षेत्र में मौरंग का अवैध खनन भारी मात्रा में किया जा रहा है। बताया गया कि यह खनन वन विभाग और पुलिस के संरक्षण में फलफूल रहा है। झिन्नावीरा और कुछेछा गांव के घाटों पर रात के अंधेरे में भारी मात्रा में टैªैक्टर-ट्राली धड़ल्ले से बालू ढोने का काम कर रहे है। उधर टोला खंगारन के घाट संख्या 6, 7 व 8 पर ओवरलोड ट्रक बिना एमएम 11 के स्थानीय प्रशासन की शह पर धड़ल्ले से संचालित हो रहे है और बेतहाशा बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। बताया गया कि वन विभाग भी इस अवैध खनन में लिप्त है और पुलिस प्रशासन अवैध खनन की तरफ अपनी आंखे मूंदे है। इस सम्बंध में वन विभाग के वन रेंज अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बालू खनन की कोई सूचना नहीं है यदि खनन हो रहा है तो कार्यवाही की जायेगी।