
बैतूल / सारणी क्षेत्र में आने वाले ग्राम बाकुड में टप्पा तहसील सारणी के अंतर्गत शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवाए जाते हुए देखा जा रहा है यह शासन की बहुत ही महत्व पूर्ण योजना है, जिससे शहर एवं गांव के सभी लोगो का भला हो सकें, शहरो में सरकारी अस्पताल में बन रहे है आयुष्मान कार्ड क्योंकि यह आयुष्मान कार्ड बहुत ही अति आवश्यक कार्ड है, इसे प्रत्येक नागरिको को अपनी ज़िम्मेदारी से बनवाना चाहिए, ताकि जब हम किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित हो तब इस आयुष्मान कार्ड का उपयोग कर इलाज मुफ्त कराया जा सकेंगा, जिससे कि मजदूर एवं गरीब वर्ग के लोगों को हजारों और लाखों रुपए नहीं होने पर इलाज सुनिश्चित करवा पाएंगे , बीमार गृशित होने पर आयुष्मान कार्ड की भूमिका अहम मानी जाती है जिससे उपचार के दौरान अस्पताल के भारी खर्चे की जगह मुफ्त में इलाज करवा सके ,ऐसे ही ग्राम बकुड में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास की टीम मौजूद रही साथ ही नयाब तहसीलदार संतोष पथोरिया की मौजूदगी में आयुष्मान कार्ड बकुड के गांव में शिविर लगाकर बनवाए जा रहे हैं आसपास के क्षेत्र के लोगों को शिविर पहुंचकर कार्ड बनाने के लिए प्रेरित भी करते नजर आए , 2011की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार लिस्ट के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैऔर भी गांव में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे।
इन्होंने कहा
गांव में शिविर लगाकर प्रत्येक मजदूर ,गरीबों का आयुष्मान कार्ड हो यही सरकार की नीति है जिसे स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के साथ हम लोगो तक पहुंचा रहे हैं
*नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया**