
खस्ताहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,चुनाव बहिष्कार की चेतावनी।
प्रतापगढ़।राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या से चित्रकूट से जुड़े विश्वनाथगंज से भगवतगंज मार्ग की पर दो किलोमीटर लंबी जर्जर एवं खस्ताहाल हो चुकी सड़क का मामला।जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से मामले में हस्तक्षेप कर सड़क बनवाने की मांग। मामला मान्धाता ब्लॉक के बोझी गांव से होकर जाने वाली विश्वनाथगंज से भगवतगंज सड़क का है जो दो दशकों से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का शिकार है।तमाम कोशिशों के बावजूद आज तक राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या से चित्रकूट से लगे विश्वनाथगंज से भगवतगंज मार्ग का लगभग दो किलोमीटर के दिन नहीं बहुरे।जिसको लेकर हर समय सिर्फ आश्वासन और वादे ही हाथ लगे।इस बार सड़क से जुड़े कई गांवों के ग्रामीण जनों ने सड़क के न बनने के विरोध में बोझी पानी की टंकी पर “सड़क नहीं,तो वोट नहीं” के नारे देकर लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश सरोज की अगुवाई में ग्रामीणों ने इस मामले में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन से हस्तक्षेप कर के सड़क को यथा शीघ्र बनवाने की मांग की है।लोगों ने कहा कि लगभग दो दशक से इस सड़क की किसी ने सुधि नहीं ली है।यह सड़क वादे की राजनीति और प्रशासनिक अनदेखी का शिकार हुई है।जिससे लोगों का आवागमन दूभर हो गया है।लोगों के चोटिल होने के साथ ही गरीब लोगों की बेटी और बेटियों की शादियां टूट गई और आज भी उनके हाथ पीले नहीं हो रहे हैं।बीमारी हालत में मरीज की जान बचाना मुश्किल हो जाता है।इसलिए हम सभी जनहित में मांग है कि सड़क को यथाशीघ्र बनवाया जाय अन्यथा की दशा में हम सभी क्षेत्रवासी सभी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।
इस मौके पर सुनील कुमार,बृजेश कुमार,देवराज पाल,राज कुमार,ननकू पाल,नन्हे सरोज,नमन कुमार तिवारी,महेंद्र कुमार,शिव कुमार लाल,सुरेश यादव और बीडीसी मुकेश पटेल सहित अन्य गांवों के कई लोग मौजूद रहे।