A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

आदर्श नगर पंचायत का पलीता लगाने में जुटे अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

मुख्यपृष्ठ ambedkarnagar आदर्श नगर पंचायत का पलीता लगाने में जुटे अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर
आदर्श नगर पंचायत का पलीता लगाने में जुटे अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर
Dainik Deval
Author – Dainik Deval
मई 11, 20241 minute read
Your Responsive Ads code (Google Ads)

अंबेडकर नगर । नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में नगर पंचायत के द्वारा बनाया गया नाला व्यापारियों और स्थानीय निवासियों के लिए बना जी का जंजाल।बता दें कि स्थानीय निवासियों के काफी दिनों की जद्दोहद्द के बाद नगर पंचायत के प्रशासन के द्वारा नाला निर्माण शुरू करवाया गया। नाला बनते ही भ्रष्टाचार रूपी कीड़ा नाला में समाहित होने लगा। काफी विरोध होने के बाद भी नाला निर्माण किया गया लेकिन कहीं-कहीं पर नाला को ढका नहीं गया। नाला ना ढकने की वजह से आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति नाले में गिर रहा है और चोटिल हों रहा है।नाला खुला होने के कारण लोग अपने दुकानों के सामने दुकानों से निकली हुई गंदगी को नाला में डालकर नाला को बंद करने में जुट गए हैं। नाले में पानी आने की संभावना तो नहीं है क्योंकि आगे नाला पूर्ण रूप से बनाया नहीं गया है। नगर पंचायत कें अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एकदम से बेपरवाह है।वह यह नहीं चाहते हैं कि नाला पूर्ण रूप से बनाया जाए। लोगों को और व्यापारियों को इसका लाभ मिले। राजेसुल्तानपुर चौक पर चाय और नाश्ते की दुकानों से निकला हुआ गंदा पानी आज भी रोड पर बेहतरीब ढंग से बहता है। यदि नाला सही से बन जाए तो साफ सुथरा नगर पंचायत बनेगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!