A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउमरियादेशधार्मिकमध्यप्रदेश

उमरिया में गणेश चतुर्थी व मिलाद-उन-नबी को लेकर शांति समिति की बैठक सम्‍पन्‍न ।

धार्मिक पर्वों को लेकर प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की बैठक, शांति बनाए रखने पर जोर

 

मध्‍यप्रदेश के जिला उमरिया में दिनांक 23/08/25 को शाम 4 बजे थाना कोतवाली जिला उमरिया शासन प्रशासन द्वारा आने वाले मुख्य त्‍यौहारों गणेश चतुर्थी , मिलाद-उन-नबी को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई । जिसमें जिला के एस.डी.एम, टी.आई,  एस.डी.ओ.पी एवं जिला के वार्ड पार्षदों गणेश चतुर्थी के विभिन्‍न समितियां मस्‍जिद के धर्म गुरू शामिल थे । इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्‍त को एवं मिलाद-उन-नबी 5 सितंबर को है । मिलाद-उन-नबी के पर्व पर जिलें में मुस्लिम सामुदाय द्वारा जुलुस निकाला जायेगा  इस त्‍यौहार को हर्षौउल्‍लास एवं शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शासन प्रशासन द्वारा समितियों एवं जनताओं से आग्रह किया कि इस त्‍यौहार को शांति उल्‍लास प्रेम पुर्वक मनायें एवं नियमों का पालन करें ।

  गणेश चतुर्थी में किन नियमों का पालन करना होगा ? 

Related Articles

अगर जनता सामूहिक रूप से गणेश जी की मूर्ति बैठाते हैं तो उन्‍हे कुछ नियमों का पालन करना होगा जैसे –

1. पन्‍डाल के समीप किसी दो व्‍यक्तियों का होना आवशयक है जिन्‍हें एक रजिस्‍टर बनाना होगा एवं किस दिन मूर्ति एवं पन्‍डाल की कौन देखभाल कर रहा है उसकी जानकारी लिखनी होगी ।

2. गणेश चतुर्थी के समय पर सभी पन्‍डालों पर सिर्फ और सिर्फ धार्मिक गाने ही बजेंगे वह भी शासन प्रशासन  द्वारा यह अपील की गई है कि गाने की ध्‍वनि 40 डी बी से अधिक न हो ताकि मौहल्‍ले में ज्‍यादा शोर एवं लोगों कों दिक्‍कत न हो ।

3. शासन प्रशासन द्वारा नशे, जुआ, सटटे आदि से विषेश दूरी मनाएं रखने की मांग की गई है और पकडे जाने पर कडी कानूनी कारवाही की जायेगी ।

4. युवा वर्ग को समझायें की त्‍यौहार को शांति पूर्ण त‍रीके से मनायें ज्‍यादा शोर शराबा न करें ताकि दूसरों को भी तकलीफ न हो ।

5. शासन प्रशासन द्वारा 6 सितंबर को एक साथ गणेश विसर्जन करने की मांग की गई है ।

7. गणेश विसर्जन के समय पानी में कोई भी बच्‍चे महिलाएं एवं बुजुर्ग न उतरें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो ।

सुरक्षा के लिए जिले के हर मोहल्‍ले एवं गांव में पुलिस बल तैनात रहेगी एवं जिससे कहीं का माहौल खराब न हो । विसर्जन के समय बडे मुर्तीयों के लिए क्रेन की व्‍यवस्‍था भी रहेगी एवं मुख्‍य विसर्जन स्‍थल पर बिजली लाईट की व्‍यवास्‍था की जायेंगी ताकि किसी भी प्रकार की परेशा‍नी न हो अगर किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो उस समय प्रशासन एवं गोताखोर तैनात रहेंगे ।

~अनंत लकडा (अखंड भारत न्‍यूज)

Back to top button
error: Content is protected !!