
मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,, अखंड भारत न्यूज़
बाघमारा। बीसीसीएल एरिया वन क्षेत्र के मधुबन फिल्टर प्लांट में ट्रामर पद में कार्यरत 46 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी प्रभु मुंडा की सोमवार को हो गई है। घटना के सम्बन्ध बताया जाता है कि शुक्रवार को रात्रि पाली में कार्य के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गयी . ड्यूटी समाप्त कर के प्रभु किसी तरह अपना घर पहुंचा। परिजन द्वारा इलाज के लिए डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। मजदूर नेताओं ने बीसीसीएल प्रबंधन से मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग की है.मृतक के चार पुत्री और एक पुत्र है। मौके पर श्रमिक नेता लगनदेव यादव, जे के झा, मंगल हेंब्रम,दयाल महतो,,मनोज साव , उमाकांत रजक, देवानंद राजभर, संत आदि