A2Z सभी खबर सभी जिले की

*धनबाद-स्टीलगेट का पूजा पंडाल होगा खास, वडोदरा के प्रसिद्ध लक्ष्मी विलास पैलेस में विराजेंगी मां दुर्गा*

 

रजनी कुमारी चौहान की रिपोर्ट,, (अखंड भारत न्यूज़)

 

Related Articles

धनबाद : धनबाद-स्टीलगेट का दुर्गोत्सव पिछले 37 वर्षों से धनबाद जिले का मुख्य आकर्षण बना हुआ है. हर वर्ष अलग-अलग थीम पर तैयार होने वाले इस भव्य आयोजन का इंतजार भक्तों को सालभर रहता है.

इस बार श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, सरायढेला, कोलाकुसमा ग्राम पंचायत शिव मंदिर परिसर कमेटी गुजरात के वडोदरा स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस की तर्ज पर पंडाल तैयार कर रही है. पूरे आयोजन का बजट लगभग 30 लाख रुपये है. इसमें से सिर्फ पंडाल निर्माण पर ही करीब 16 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल के कलाकार इस पंडाल को आकार दे रहे हैं. मां दुर्गा की प्रतिमा भी बंगाल के कारीगरों द्वारा बनायी जा रही है. इसपर लगभग तीन लाख रुपये खर्च होंगे. इस वर्ष प्रतिमा की सजावट में पूरी तरह से प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा मां दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं के आभूषण विभिन्न प्रकार के बीजों से बनाये जा रहे हैं.

*37 साल की परंपरा, हर साल बढ़ती भव्यता*

सरायढेला स्टीलगेट दुर्गोत्सव अब महज पूजा का कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूरे धनबाद की सांस्कृतिक धरोहर बन चुका है. यहां हर साल हजारों लोग दर्शन और मेले का आनंद लेने आते हैं. इस बार लक्ष्मी विलास पैलेस की झलक देने वाला पंडाल और बीजों से बने आभूषण भक्तों के लिए अद्वितीय अनुभव साबित होंगे.

*सात अक्तूबर तक चलेगा मेला*

पंडाल और प्रतिमा के साथ यहां लगने वाला मेला भी लोगों के आकर्षण का बड़ा केंद्र होगा. इस वर्ष यह मेला सात अक्तूबर तक चलेगा. इसी दिन मुख्य प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. हालांकि जिस प्रतिमा की पूजा की जाएगी, उसका विसर्जन तीन अक्तूबर को संपन्न होगा.

*ये हैं पूजा समिति*

अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह, सचिव प्रेम चंद्र मंडल, उपाध्यक्ष गोकुल चंद्र महतो, प्रेम प्रकाश साव, संयुक्त सचिव हेमंत कुमार मंडल, तपन मंडल, मथुरा प्रसाद महतो, अनिल चंद्र कुंभकार, कोषाध्यक्ष विद्यापति दास, सह-कोषाध्यक्ष संजय कुमार महतो के अलावा कार्यसमिति के 25 सदस्य हैं.

*भक्तों को कुछ नया और यादगार देखने को मिलेगा :शंकर प्रसाद सिंह*

पूजा समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास हमेशा यही रहता है कि भक्तों को कुछ नया और यादगार देखने को मिले. इस बार लक्ष्मी विलास पैलेस की तर्ज पर पंडाल तैयार किया जा रहा है. प्राकृतिक रंगों और बीजों से सजी प्रतिमा भक्तों को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देगी. हमारी पूरी टीम इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है.

*हमेशा की तरह खास और रहेगा यादगार : प्रेमचंद्र मंडल*

पूजा समिति के सचिव प्रेमचंद्र मंडल ने कहा कि सरायढेला स्टीलगेट का दुर्गोत्सव सिर्फ पूजा तक सीमित नहीं, बल्कि लोगों की आस्था और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है. इस वर्ष भी सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. हमें विश्वास है कि यह आयोजन धनबाद के लोगों के लिए हमेशा की तरह खास और या

दगार रहेगा.

Back to top button
error: Content is protected !!