
मंचिरयाला जिला केंद्र में सालिवाहन पावर प्लांट के सामने श्रमिकों की भूख हड़ताल सोमवार को 48वें दिन तक पहुंच गई। इस मौके पर मजदूर संघ के अध्यक्ष कुंतला शंकर ने कहा कि प्लांट बंद हुए 16 महीने बीत गये, लेकिन मालिक मलका कोमुरैया मजदूरों को लाभ नहीं देने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने फिर भी जवाब दिया और श्रमिकों को लाभ देने की मांग की