
कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या में कल होगी सुनवाई
अलीगढ़
जनपद एटा के अलीगंज निवासी कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या में मंगलवार को अदालत में बहस की प्रक्रिया जारी रही । अब सात मार्च को इस मामले में सुनवाई होगी ।
एडीजीसी गिर्राज किशोर सिंघल ने बताया कि एटा के अलीगंज निवासी कारोबारी संदीप गुप्ता की इसमें शूटर प्रवीन बाजौता , जितेंद्र उर्फ कंजा , प्रदीप , अंकुश , राजीव अग्रवाल , साहिल , अनुराग यादव , मनीष , उत्कर्ष चौधरी , दुष्यंत चौधरी व तीन नाबालिग शामिल थे । अंकुश ने 20 लाख रुपये की सुपारी देकर शूटरों से हत्या कराई थी । इसका ट्रायल एडीजे तृतीय की अदालत में चल रहा है । एडीजीसी ने बताया कि अभियोजन की ओर से बहस की गई । अब सात मार्च को इस प्रकरण में कोर्ट में सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है ।