
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर से
बंशीधर नगर गढ़वा राष्ट्रीय राज मार्ग 75 पर उसका कला ग्राम के समीप टेंपू सवारी गाड़ी के पलटने से एक युवक की मौत हो गया। सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया। घटना में मृतक युवक मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा गांव निवासी हरी विश्वकर्मा के 28 वर्षीय पुत्र चंद्रेश विश्वकर्मा का नाम शामिल है। वही सभी घायल भी मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा गांव निवासी हरी विश्वकर्मा के 25 वर्षीय पुत्र उमेश विश्वकर्मा, स्व बिहारी विश्वकर्मा का 25 वर्षीय पुत्र उमेश विश्वकर्मा और सुनील प्रजापति का 19 वर्षीय पुत्र लक्ष्मी प्रजापति का नाम शामिल है।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि टेंपू में एक ही गांव के नौ लोग सवार थे।सभी लोगो को उतर प्रदेश के उतर प्रदेश के रेणुकूट जाने के लिए मेराल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे लेकिन ट्रेन छूट गया। टेंपू में सवार सभी लोग वहा से ट्रेन पकड़ने के लिए बंशीधर आने लगे जहा उसका कला गांव के समीप टेंपू पलट गया।