A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

340 लीटर कच्छी महुआ शराब के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार

340 लीटर कच्छी महुआ शराब के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार

*अवैध शराब के विरुद्ध जिला पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही में 12 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*

*आरोपियों के कब्जे से 340 लीटर कच्छी महुआ शराब कुल कीमत 68000/रुपये किया गया जब्त एवं  लाखों के लगभग 50 क्विंटल लाहान एवं बनाने के सामान किया गया नष्ट*

*12 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही कर, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया*

धमतरी जिला के ग्राम कोपेडीह में कच्छी महुआ शराब बनाकर बेचने की शिकायत पर जिला पुलिस एवं आबकारी की अलग-अलग टीम बनाकर थाना भखारा क्षेत्र के ग्राम कोपेडीह में अवैध रूप से कच्छी महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहे आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एवं जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रेड कार्यवाही की गई।

जहां पर 12 आरोपियों से अलग अलग कुल सात प्रकरण दर्ज कर कुल 340 लीटर कच्छी महुआ शराब कीमती 68,000/- रुपये को जब्त किया गया है एवं लाखों के लगभग 50 क्विंटल लाहान नष्ट किया गया एवं कच्छी महुआ शराब बनाने के सामानों को नष्ट किया गया है।

*आरोपीगण*-: *(01)*-कार्तिक राम बंजारे पिता झाड़ू राम बंजारे उम्र 42 वर्ष, साकिन कॉपेडीह

(02)*-दुकालू पिता समारु बंजारे, उम्र 65 वर्ष, जाती सतनामी, साकिन कोपेडीह

*(03)*-चंद्रकुमार बंजारे पिता दुकालू बंजारे, उम्र 37 वर्ष, जाति सतनामी, साकिन कॉपेडीह

*(04)* खिलेश्वर चन्देल पिता बिसनाथ चन्देल उम्र 28 वर्ष  साकिन कोपेडीह से 25 लीटर

*(05)* -अनिता गायकवाड़ पति बलराम गायकवाड़ उम्र 32 वर्ष साकीन कोपेडीह

*(06)* मोहिनी बंजारे पति ललित बंजारे उम्र 26 वर्ष साकीन कोपेडीह

*(07)*-जितेंद्र कुमार बंजारे पिता स्वर्गीय दशरथ राम बंजारे उम्र 26 वर्ष,साकीन कोपेडीह

*(08)*-हेमा चतुर्वेदी पति स्वर्गीय बलराम चतुर्वेदी,38 वर्ष,उम्र साकीन जरवाय,थाना रानीतरई,जिला दुर्ग, हॉल कोपेडीह

(09)*-उत्तम चंदेल पिता स्वर्गीय मटारू चंदेल उम्र 60 वर्ष साकीन कोपेडीह

*(10)*-लोकेश्वर चंदेल पिता उत्तरा चंदेल उम्र 19 वर्ष साकीन रनचिरई थाना रनचिरई,जिला बालोद हॉल कोपेडीह

(11)*-कुमारी बाई चंदेल पति मोहन चंदेल उम्र 33 वर्ष साकिन कोपेडीह

(12)*-दसरी बाई बंजारे पति स्वर्गीय तिहारू राम बंजारे उम्र 70 वर्ष साकीन कोपेडीह

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!