A2Z सभी खबर सभी जिले की

भूमि सुधार को लेकर राजस्व महा अभियान में उमड़ रहे किसान

किनारी पंचायत सरकार भवन में आयोजित शिविर में उमड़ रही किसानों की भीड़

जहानाबाद/रणजीत कुमार।

राजस्व महा अभियान में काफी संख्या में किसान भूमि त्रुटियों के सुधार को लेकर सक्रिय हैं। किनारी पंचायत सरकार भवन में बुधवार, गुरुवार को किसान भूमि समस्याएं को समाधान को लेकर जुट रहे हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक रैयत को उनकी भूमि से संबंधित सही और पारदर्शी दस्तावेज उपलब्ध कराना है। दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं अन्य सुधार कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाएगा, ताकि भूमि संबंधी विवादों से बचाव हो सके और स्थायी समाधान मिल सके। भूमि अभिलेखों की शुद्धता के आधार पर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और बैंकों से ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी। अपर समाहर्ता ने कहा कि यह अभियान ग्रामीणों के लिए “समस्या का स्थायी समाधान” लेकर आया है।

‎जिले के प्रत्येक पंचायत और गांव तक इस महाअभियान को पहुँचाने की विस्तृत योजना तैयार की गई है। इसके तहत विशेष शिविर आयोजित होंगे, जहाँ रैयतों के जमीन संबंधी त्रुटियों का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। विवादित मामलों को भी नियमानुसार सुलझाया जाएगा, जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। “दरवाजे पर ही समाधान” की सुविधा से अब रैयतों को अतिरिक्त समय और श्रम की बचत होगी।

‎अभियान की सफलता ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर होगी। अपर समाहर्ता ने ग्रामीणों से अपील की कि वे शिविरों में पहुँचकर अपने दस्तावेजों की जाँच अवश्य कराएँ और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जागरूकता और भागीदारी से ही भूमि विवादों एवं कानूनी उलझनों से हमेशा के लिए मुक्ति मिल सकेगी और एक स्थायी समाधान स्थापित हो सकेगा।

Related Articles

‎अभियान से ग्रामीणों को प्रत्यक्ष आर्थिक और सामाजिक लाभ प्राप्त होंगे। विवाद रहित भूमि होने से सामाजिक सौहार्द और ग्रामीण समरसता बढ़ेगी। वहीं, सही दस्तावेज उपलब्ध होने से बैंक से ऋण प्राप्त करना आसान होगा और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सकेगा। साथ ही भूमि का बाजार मूल्य और उपयोगिता भी बढ़ेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!