लखीमपुर खीरी

आटा चक्की विस्फोट के मृतकों के परिवार को विधायक ने दिए पचास हजार

अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी

सतेन्द्र कुमार राठौर

भीरा  थाना क्षेत्र के मटेहिया गांव में आटा चक्की के ब्लास्ट होने पर हुई दुर्घटना में दो व्यक्ति उपदेश यादव व हरिपाल भार्गव की मौत पर पहुंचे विधायक रोमी साहनी और दोनों मृतक परिवारों को विधायक रोमी साहनी ने अपने पास से 50000 पचास हजार रुपए की सहायता दी

भीरा खीरी । बता दें कि दो दिन पूर्व मटेहिया  गांव में आटा चक्की अचानक फट गई थी जिसमें दो व्यक्ति उपदेश यादव पुत्र गजोधर और हरिपाल भार्गव पुत्र बिंद्रा प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसकी सूचना पलिया विधायक रोमी साहनी को मिली और फिर विधायक रोमी साहनी दोनों मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी, तथा मृतक उपदेश यादव की पत्नी उमा देवी को 25000 पच्चीस हजार रुपए,की नगद आर्थिक सहायता दी, मृतक हरिपाल भार्गव की पत्नी नन्ही देवी को विधायक रोमी साहनी ने 25000 पच्चीस हजार रुपए ,की आर्थिक मदद दी एवं सरकारी सहायता दिलाने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी को मृतकों के परिवार को मदद के लिए पत्र भी लिखा l

Back to top button
error: Content is protected !!