लखीमपुर खीरी

शारदा नदी के कटान से प्राचीन शिव मन्दिर नदी में समाया

लखीमपुर खीरी- ग्रांट नंबर 12 में शारदा नदी के कटान से प्राचीन शिव मंदिर नदी में समाया,

 

 

सतेन्द्र कुमार राठौर

Related Articles

निघासन खीरी के थाना फूल बेहड़ के ग्राम पंचायत ग्रांट नंबर 12 में कल करीब 5:00 बजे प्राचीन शिव मंदिर देखते ही देखते नदी में समा गया, शारदा नदी का इतना विकराल रूप देखकर ग्राम वासियों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है हाल में ही आधा दर्जन घर भी कट चुके जिसमे लालता कमालू . राम सिंह गोकर्ण देसराज सनत्कुमार सहित तमाम लोगों के घर भी नदी में समा चुके हैं आप बता दें कि छेत्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से और बनवशा बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से शारदा नदी के द्वारा लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है जिसने ऐसे दर्जनों गांवों बाढ़ से प्रभावित है मन्दिर से लेकर लोगों के भी शारदा नदी में समा गए हैं जिसे रोकने के लिए सरकार द्वारा परियोजनाएं बनाई गई थीं और यह

करोड़ों की परियोजनाओं के बावजूद भी कटान जारी, है मन्दिर कटान की सूचना मिलते ही मौके से निघासन एसडीएम राजीव निगम व हेल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण करके रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है ।

Back to top button
error: Content is protected !!