
आज इटावा में शक्ति धाम गेस्ट हाउस में भारत विकास परिषद की मीटिंग आउट की गई तथा उसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विक्रांत खंडेलवाल जी उपस्थित रहे तथा प्रदेश मंत्री श्री इंद्र और पांडे जी दुबे जी बहन उमराव जी तथा सभी शाखों के पदाधिकारी अध्यक्ष को संदेश महामंत्री जी उपस्थित रहे महिला शाखा के अध्यक्ष मुकेश तिवारी पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा बृजराज पांडे जी राम प्रकाश ओझा जी पूर्व प्रिंसिपल महेवा इंटर कॉलेज सभी लोग उपस्थित रहे खंडेलवाल जी ने लोगों में आपसी सद्भाव बनाकर रहने के लिए पांच सूत्र बताएं उन्होंने बताया कि हम सभी को दिखावा न करके नादान गरीब कमजोर आशा सभी लोगों एक सूत्र में बांधकर एक समाज में एक जागृति लाइन भावना कानून तथा राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ तत्पश्चात जलपान की व्यवस्था की गई और मीटिंग कार्यक्रम का समापन हुआ