लखीमपुर खीरी

मटेहिया गांव में आटा पीसने वाली चक्की में हुआ विस्फोट दो की मौत

मशीन में तकनीकी खराबी से हुआ हादसा

अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी

मटेहिया गांव में आटा पीसने वाली चक्की में हुआ विस्फोट दो की मौत, एक घायल

सतेन्द्र कुमार राठौर

भीरा खीरी। भीरा क्षेत्र के मटेहिया गांव में बृहस्पतिवार करीब 5 बजे शाम क़ो बड़ा हादसा हो गया, जब घर-घर जाकर आटा पीसने वाली चलती चक्की अचानक फट गई और तेज धमाके के साथ हुए इस हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में चक्की मालिक उपदेश यादव( 45) और हरिपाल (45) की मौत हो गई और मुदित (20) गम्भीर रूप से घायल हो गया

हादसे में चक्की मालिक उपदेश यादव के दोनों हाथ भी  कट गए थे वहीं एक अन्य युवक मुदित गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया,

गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब यह हादसा हुआ, चक्की कई घरों से आटा पीसकर लौट रही थी। अचानक मशीन में आई तकनीकी खराबी से जोरदार विस्फोट हो गया और यह दुखद घटना घट गई।

Back to top button
error: Content is protected !!